| Daily Inspirations – 26.July.2018 |


Daily Inspiration from Babaji in Hindi, followed by the English translation. Sairam.

एक प्रश्न ….. “मै कौन हूँ “मेरे जीवन का लक्ष्य क्या है। मुझ से पूछते हो।। क्या तुम्हे पता नही,  की तुम कौन हो।और दूसरे से पूछ कर जो जबाव तुमको मिलेगा। क्या वो किसी काम आऐगा।मै तुमको कोई भी उतर दे दूँ।। वो तुम्हारा उत्तर न बन सकेगा।तुम को अपना उतर खुद खोजना होगा। प्रश्न तुम्हारा है , उत्तर भी तुम्हारा ही। तुम्हारे प्रश्न को हल करेगा ।

मै तो तुमसे बोल दूँ, की तुम तो साक्षात ब्रह्म हो ,ईश्वर का स्वरूप हो,पर इस से क्या होगा,मै तो बोल दूंगा तुम तो आत्मा हो।  शाश्वत ,अमर हो इस से क्या होगा ,इस तरह के उत्तर तो तुमने सुने हैं- बहुत,इस तरह के उतर तो तुमको भी याद हैं।कंठस्त हैं,ऐसे उतर तो तुम भी दुसरों को दे देते हो।तुम्हारे बच्चे तुमसे से ये सवाल पूछें तो तुम ,ये उत्तर दे दोगे। की तुम ,आत्मा हो,, ईश्वर का रूप हो।पर दुसरों के उतर काम नही आयेंगे कम से कम इस बारे में की” मै कौन हूँ”।

तुमको अपने में ही, सीढ़िया उतरनी पड़ेंगी।ये, मैं”तो एक गहरा कुंआ हैं। इसमे अगर उतरोगे तो ही जल स्रोत तक पहुँच पाओगे।ओर ये कुआँ बहुत गहरा है।यहाँ तुमको अकेले ही जाना होगा। यहाँ कोई दूसरा भी तुम्हारे साथ नही जा सकता।आखिर तुम्हारे साथ कौन जा सकता है।।तुम्हारे आतिरिक्त कोई नही जा सकता।ये यात्रा अकेले की है। अकेले की उड़ान,अकेले की तरफ।हर धर्म यही कहता है। एकांत का रस लो ।तो जब तक एकांत का आनंद लिया नही तब तक खूद में उतरोगे कैसे।।क्योंकि वहाँ तो अकेले ही जाना है। क्योंकि सारे धर्म कहते है।” ध्यान का दीया जलाओ।क्योंकि उस अंधेरे में ध्यान का दीया ही साथ जा सकता है। और कुछ भी साथ नही जायेगा ।वहाँ न तो धन जायेगा न नाम ,पद्वति ,न मान, न ही प्रतिष्ठा।ध्यान का “दीया और तुम” फिर तुम अकेले उत्तर सकते हो ।उसकी लौ के साथ अपने गहरे से गहरे कुएं में।।नि१चित ही ये कुआं गहरा है। तुम्हारे कुएं की गहराईं अनंत है,तुम्हारी भी उतनी ही गहराई है ,जितनी परमात्मा की , कम तो कैसे होगी ,ऊपर से देखोगे तो गहराई का अंत तुम्हे दिखाई ही नही पड़ेगा, क्योंकि गहराई वहुत वड़ी है। यात्रा लम्बी है। क्योंकि स्वयं की यात्रा ही सबसे लम्बीं यात्रा है।

ये बात बड़ी विरोध वाली लगती है क्योंकि तुम तो सोचते हो अपना आप, मानो ये रहा ।।आंख बंद की की पहुँच गए। काश ये सब इतना आसान होता। आंख बन्द करने से इंसान पहुँचता जरुर है। पर आँख बंद करने से आंख बंद कहाँ होती है। आँख तो बन्द हो जाती है ,पर सपने तो बाहर के ही चलते रहते हैं।आंख बन्द हो जाती हैं।।पर चित्र तो पराये ही उठते रहते हैं।मित्र ,सगे सम्बधीं ,सबके। आंख तो बंद हो जाती है तब भी तुम अकेले कहाँ होते हो ।अकेले अगर तुम हो जाओ ।तब तो तुम खुली आँख से भी अन्दर जा सकते हो ।ये सब भीड़ को हटाना पड़ेगा तुम्हारें सब सिद्धांत सबको हटाना पड़ेगा।क्योकिं ये सब बोझ के साथ तुम अंदर जा ही नही सकते।क्योंकि ये बोझ तो कठिन हो जायेगा ।

ये यात्रा तो बड़ी निरभार ही हो सकती है।और ध्यान रखना कोई साथ जाने को नही है। ना ही कोई उत्तर क्योंकि हर उतर तो बाधा है, क्योंकि तुमने उधार उतर मान लिये हैं।तभी तो तुम भीतर खोजते नही,जब तुमने मान ही लिया है तो तुम भीतर जाओगे क्यूँ।ये उधार उत्तर और ये विश्वास तुम्हारे जीवन को अनुभव नही बनने देंगे।तो तुमसे मै पहली बात ये कहना चाहूँगा कि तुम पुछते हो” मै कौन हूँ।”हो तो तुम जरूर, नही तो तुम पुछते कैसे। हो तो जरूर ,कुछ आभा सी,चैतन्य,वरना ये सवाल भी क्यूं पूछते…क्योंकि पत्थर नही पूछते।चैतन्य हो।तुम्हारे प्रशन से नतीजा निकाल रहा हूँ,तुमको मैं जबाब नही दे रहा हूँ।बस तुम्हारे प्रशन को साफ कर रहा हूँ,क्योंकि अगर प्रशन का सही सही निदांन हो जाये,तो उपचार कठिन नही है,निदान बड़ी बात है।अगर निदान सही हो जाये बीमारी का ।तो औषधी दूढ़ना मुशिकल नही होता,निदान हीअगर ठीक नही हो ,तो लाख औषधियों का उपयोग कर लो,लाभ तो होगा नही ,हानि भला हो जाये।क्योंकि जो औषधी जो तुम्हारे काम की न हो उसे अगर लोगे तो हानि होगी ही,ये मै तुम्हारे प्रशन का निदान कर रह हूँ विश्लेषण कर रहा हूँ,तुम्हारे प्रशन की नवज को पकड़ रहा हूँ,पहली बात तुम पत्थर नही हो ।

पत्थर पूछता नही,।पत्थर पूछ्ता नही “मै कौन हूँ।तुम चैतन्य हो इसलिए प्रशन उठता हैै,पौधे भी नही पूछते,वृक्ष भी नही पूछते।वो तो पत्थर से ज्यादा जीवंत हैं!लेकिन अभी भी प्रशन नही उठा है।तो जीवन ही काफी नही है प्रशन के लिए,तुम जीवन से कुछ ज्यादा हो,पशु पक्षी भी नही पूछते जो पौघों से ज्यादा विकसित हैं।कहीं भी आ जा सकते हैं। कोई हमला करें तो रक्षा कर सकते हैं। “मौत से डरते हो, जीवन का कुछ पता नही,तुम जीवन  के सम्बंध मे पूछ रहे हो,कि मै जांनू “मैं कौन हूँ” मै क्या हूँ। मेरे जीवन का लक्ष्य क्या है। तुम पशु पक्षियों से भी कुछ ज्यादा हो ।तुम जीवंत हो, चैतन्य हो,तुम लौट के पूछ रहे हो “मै कौन हूँ”ये प्रशन महत्वपूर्ण है परंतु मुझ से मत पूछो।इस प्रशन को ध्यान बना लो।एकांत मे रोज़ आंख बन्द करो।इसी प्रशन को गुजाओं अपने अंदर की” मै कौन हूँ”और ध्यान रहे “उतर” को बीच मे मत आने देना।उदार उतर बीच में आयेंगे।दूसरे से सुने उतर बीच में आयेंगे।तो उनको तुम बीच मे आने मत देना।क्योंकि जो उतर बीच मे आ रहे हैं वो तुम्हारा मन है,तुम नही हो।।वो तुम्हारी जानकारी है।तुम्हारा बोध नही है,अगर जानते ही होते तो पूछते क्यूँ,जानते नही हो,ये तो पक्का है।इसलिए अपनी जानकारी को तो उठा कर रख देना ,क्योंकि वो किसी भी काम की नही है।उसका कोई मूल्य नही है।उससे ज्ञान पैदा नही होगा, अनिषद् पढ़े,गीता पढ़ी,वेद शास्त्र पढ़े,उससे कुछ हल नही हुआ।नही तो, उतर मिल गया होता ।तुम पूछते हो,मैं कौन हूँ,और दूसरों ने जो भी उतर दिये वो सव हटा देना।चाहे मै दूँ,हटा देना, तुम अपना प्रशन यूं उतारते जाना,प्रशन को निखारना,अपने सारे प्राण को प्रशन में लगा देना।कि “मै कौन हूँ”कोई भी उतर नही आयेगा।सनाटा छा जायेगा।जैसे जैसे तुम प्रशन को पूछोगे ।। गहरे अौर गहरे,उतना ही सनाटा छाता जायेगा घवराहट भी होने लगेगी।फिर भी उतर कहीं भी नही ,उतर की जल्दी न हो।क्योंकि उत्तर इतनी जल्दी नही मिलता।। शिवानंद।।

।।।। — शिवानंद, 26.07.2018

All the religions say the same thing. Ignite the light of consciousness. As it is the only light amidst all the darkness in this journey of knowing oneself. Nothing else will come along. There is nothing like name, fame, customs, or money. Only the light of consciousness and you. With this consciousness, you can delve this well for as deep as you want.  Definitely it is a very deep one. It has an infinite depth. Your depth is no lesser than that of god’s. If you see it from top you won’t be able to see the bottom of it as it is very very deep. The journey is long. The journey of oneself is the longest of all.

There are many contradictions to it. You think you are here at the blink of an eye. I wish all this was this simple. By closing the eye a person reaches within himself for sure, but are the eyes really closed by closing them. Eyes may be closed but the dreams go on, that of the outside world, eyes are closed but the thoughts go on about friends and family. Even after closing your eyes, where you are alone? If you become alone, you will reach yourself with wide open eyes also.

All this clutter will have to be cleared. because with all this burden you cannot search for yourself, you cannot go within yourself. This journey has to be weightless. And remember there is no one to accompany you. No answer to guide you as each answer is a big obstacle in itself, as you have believed it to be true. These ready made answers and trust on them will never let you gain the experience of life.

So the first thing that I would like to tell you is that when you ask “who I am?”. You exist,  otherwise how would have you asked. Definitely, in full glow and consciousness else why would have you asked the question, as stones don’t question. You are alert. I am not giving you the answer but analysing your question. Because if the question is properly explained then it becomes easier to solve it. Solution is of utmost importance. If that is correct, it is easier to give the answer. If the solution is not proper, then there is no use of any answer, as it will not do any good, instead it may further worsen the situation.

Here I am analysing and explaining your question. One thing’s sure that you are at least alert. As said earlier, stones don’t ask “who I am”. You ask because you are conscious, plants and trees don’t ask such questions, although they are more conscious than stones. But still if the question hasn’t arised than the life is not sufficient to question, you are more than just a life, birds and animals also don’t ask who are more developed than plants. They can move around and defend themselves. Life is not sure but afraid of death. You are Aashiqui about your life, who I am, what I am, what is the purpose of my life. You are more developed than birds and animals. You are alive, you are conscious, you are asking who I am, is a very important question but don’t ask me. Contemplate this question everyday with closed Eyes. Let the voice ‘who I am’ reverb in yourself, but remember don’t let the readymade answers, those from others, come in between because they will come in your conscience and interrupt. These are your thoughts from the mind but not from within you. It is your information not wisdom because if you would have known it why would have you asked it. You don’t know the answer, for sure. Thus keep aside your information as it is of no use. It is worthless. Having read all the upanishads, Geeta, Vedas and Shastra, nothing is gained. Otherwise the answer would have been by your side. Ask yourself who I am and erase all the answers that you have received from others, even from me. Ask your question again and again repeatedly to yourself, you won’t get the answer there will be silence. The Silence will intensify with the depth of your question, the more you ask the more intense it becomes, you may get scared but the answer won’t come. It doesn’t come easily. It doesn’t come quick.

— Shivananda