**"What I was, I am no longer!
And what I am now, no one knows!!"**
I attained a sense of detachment (vairagya) by observing the honeybees.
They gather drop by drop, particle by particle—how hard they work.
The labor of thousands of honeybees—only then does the hive fill.
Then comes a man with a torch,
and loots everything in an instant!
He claims the honey created by the bees’ labor as his own.
In the same way, we build our lives,
and then comes death—
taking us away, leaving behind the world we had created.
Yet we want to cling to this world,
we want to live in illusion (maya),
forgetting that one day, we will have to leave it all behind—
no matter how much we’ve earned.
So, don’t get trapped—
find the path to liberation.
**Victory to the Universe!
Glory to Lord Shiva (Bhole Baba)!!**
**Walk carefully, O naïve one!
This is a settlement of humans!!**
Here, people even put God to the test!!
So what significance do you hold here!!
– Babaji
*****
जो मैं था, वो मैं रहा नहीं!
और जो हूँ वो किसी को पता नहीं!!
मुझे वैराग्य उत्पन्न हुआ मधुमक्खियों को देख कर,
बूँद-बूँद कण-कण इकट्ठा करती हैं।कितना श्रम करती हैं॥
हज़ारों मधुमक्खियों का श्रम॥तब कहीं जाकर छता भरता है॥
फिर आता है एक आदमी,मशाल जलाकर! और सब लूट कर ले जाता है॥ मधुमक्खियों के श्रम किए शहद को अपना समझ कर बैठ जाता है!ऐसे ही ज़िंदगी को हम बसाते हैं!फिर आती है मौत॥और फिर आपका बसाया हुआ संसार यही छोड़ जाती है और आपको ले जाती है॥और यही संसार से चिपक कर हम रहना चाहते हैं,माया में जीना चाहते हैं,लेकिन ये भूल चुके हैं, की एक दिन सब छोड़ना होगा॥ चाहे जितना भी अर्जित किया हो हमने॥इसलिए फसो मत निकलने का मार्ग ढूँढ लो॥जय विश्व॥ भोले बाबा॥
जो मैं था, वो मैं रहा नहीं!
और जो हूँ वो किसी को पता नहीं!!
मुझे वैराग्य उत्पन्न हुआ मधुमक्खियों को देख कर,
बूँद-बूँद कण-कण इकट्ठा करती हैं।कितना श्रम करती हैं॥
हज़ारों मधुमक्खियों का श्रम॥तब कहीं जाकर छता भरता है॥
फिर आता है एक आदमी,मशाल जलाकर! और सब लूट कर ले जाता है॥ मधुमक्खियों के श्रम किए शहद को अपना समझ कर बैठ जाता है!ऐसे ही ज़िंदगी को हम बसाते हैं!फिर आती है मौत॥और फिर आपका बसाया हुआ संसार यही छोड़ जाती है और आपको ले जाती है॥और यही संसार से चिपक कर हम रहना चाहते हैं,माया में जीना चाहते हैं,लेकिन ये भूल चुके हैं, की एक दिन सब छोड़ना होगा॥ चाहे जितना भी अर्जित किया हो हमने॥इसलिए फसो मत निकलने का मार्ग ढूँढ लो॥जय विश्व॥ भोले बाबा॥
संबल कर चल नादान!
ये इंसानों की बस्ती है!!
यहाँ रब को आज़मा लेते हैं लोग!!
यहाँ तेरी क्या हस्ती है!! बाबाजी
*****