| Daily Inspirations |

| On interpreting the scriptures |


No matter how many scriptures you may have read, no matter how many discourses of different Gurus you may have heard; ultimately, you infer your own meanings and have your own interpretations of them. Moreover, the interpretation you have of them is solely yours, having no correlation whatsoever with either Lord Krishna or The Buddha or Prophet Mohammed or Sant Guru Nanak. II Babaji II

*****

कितने ही शास्त्र तुमने पढ़े और सुने हैं,कितने ही गुरुओं के बचन तुमने सुने हैं।मगर शास्त्र हों कि गुरू हों,अर्थ तो तुम अपने ही निकाल लेते हो।और तुम्हारे अर्थ बस तुम्हारे अर्थ हैं।न उनका कृष्ण से कोई संबंध है,न बुद्ध से,न मोहम्द से,न नानक से।।बाबाजी।।

*****

| On Love, Desire, Ego |


Love is a spiritual phenomenon, desire is a worldly occurrence while ego is psychological in nature. — Babaji

*****

प्रेम एक अध्यात्मिक घटना है,वासना भौतिक,अंहकार मनौववैज्ञानिक है ।। बाबाजी

*****

| The Present |


Om Namah Shambhave!

*****

तुम कहते हो जिओ “अभी “और यहीं,पर स्वयं को देख कर हमे अभी और यही जीने जैसा नही लगता।।वर्तमान मे जीने के वजाय,भविष्य की कल्पना में जीना ज्यादा सुखद लगता है।तो क्या करें।तो “जीओ”।वैसे ही जीओ।अनुभव बतायेगा, जो सुखद लगता था।वो सुखद है ही नही,तुम्हारे प्रश्न से इतना ही पता चलता है, कि तुम प्रोढ़ नही हो ।कच्चे हो ,तुम अभी,अभी जीवन ने तुम्हे पकाया नही है।अभी तुम मिट्टी के कच्चे गडड़े हो ।वर्षा आते ही वह जाओगे।जीवन की आग ने अभी तुम्हे पकाया ही नही!क्योंकि जीवन की आग जिसको पक्का देती है ।उनको ये साफ हो जाता है।क्या साफ हो जाता है।।यही बात साफ हो जाती है। भविष्य में सुख देखने का अर्थ है, कि वर्तमान में दुख है।इसलिए भविष्य के सपने सुखद मालुम होते हैं।

*****

| On Guru |


Om Namah Shivaya .. Just as, a person who is unable to walk cannot be made to walk by you; a person incapable of vision cannot be made to see by you and a person who leaves this world, cannot be brought back by you. It is only a Guru or a Sadguru who can intervene with these otherwise unchangeable circumstances and laws of creation. A Guru completes His work without speaking or making much ado about it. In the same way, it is your turn now to rise beyond this stage or phase of love to the phase of concrete action. I shall not interfere with any action or plan of yours. My world, my universe is all about meditation and, after the 14th of February, that world will permeate me in full. — Babaji

*****

ऊं नमः शिवाय । जिस तरह एक ना चल पाने वाले को तुम नही चला सकते। एक न देखने वाले को तुम दृष्टि नही दे सकते।।और संसार से जाने वाले को तुम रोक नही सकते।इन सब वातों और नियमों मे केवल गुरू सदगुरू ही बाधा डाल सकता है।।गुरु अपना कार्य बिना बताये बिना शोर मचाये पूर्ण करता है।उसी प्रकार अब मौका आपका है,एक प्रेम की दुनिया से ऊपर उठ कर।कुछ करने का।।मै तुम्हारे किसी भी कार्य या योजना मे हस्तक्षेप नही करूँगा।मेरी दुनिया मेरा लोक बस ध्यान साधना है।।। और 14 फरवरी के बाद वो पूर्णतया मेरे भीतर समा जायेगी।।।बाबाजी।।

*****

| Unseen as God |


All your life, you qualify whatever is seen, as bad and you call that which is not seen, as ‘Khuda’ or God. — Babaji

*****

जो दिखता है, उसे जीवन भर बुरा कहते हो। जो दिखता नही उसे खुदा कहते हो।।बाबाजी।।

*****