अगर रिश्ते अपनी मर्यादा भूल जाएँ! तो उन रिश्तों को भूल जाने में ही आपकी भलाई है!! जय विश्व!! बाबाजी !!
ितने तुम चतुर होते जाते हो
उतना तुम्हारा हृदय मरता जाता है!! बाबाजी
यहाँ कोई तुम्हारे आँसुओं के योग्य नहीं है!!
मगर जो भी उनके योग्य है,वो तुम्हें कभी रोने नहीं देता!! जय विश्व!! बाबाजी!!
भविष्य में वो अनपढ़ नहीं होगा जो पढ़ नहीं पाये!! अनपढ़ वो होगा जो ये नहीं जानेगा, की सीखा कैसे जाता है!! जय विश्व!! भोले बाबा!!!
मूर्ख बनने के दो तरीक़े हैं!
पहला जो सच नहीं है उस पर विश्वास करना!!
और दूसरा जो सच है,उस पर विश्वास करने से इंकार करना!! जय विश्व!! बाबाजी
'I' is the center of madness! That is the secret of being mad! If you want to go mad, chant: I, I, and only I! I am the one who is right! Whatever I think, whatever I see — only that is right! There is no shortage of such mad people in this world!! Hail the Universe!! Hail Lord Shiva!!"*
“मैं” पागलपन का केंद्र है! वही तो पागल होने का रहस्य है! पागल होना हो तो जाप करो, मैं, मैं और केवल मैं! मैं ही सही हूँ! मैं जो सोच रहा हूँ,देख रहा हूँ! केवल वही सही है! ऐसे पागलों की इस दुनिया में कोई कमी नहीं!! जय विश्व!! भोले बाबा!!
Man is an arrow mounted on a bow! If it is released, it can reach the Divine; if it stops, it remains only on the bow. We are souls mounted on the body! If we move forward, we can reach the Divine! But if we stop, we cannot reach anywhere except the cremation ground. Victory to the Universe! Babaji!"
आदमी धनुष पर चढ़ा हुआ तीर है! चल जाए तो परमात्मा तक पहुँच सकता है, रुक जाए तो धनुष पर ही रह जाता है! हम शरीर पर चढ़ी हुई आत्माएं हैं! चल जाएँ तो परमात्मा तक पहुँच सकती हैं! और रुक जाएँ तो श्मशान के अतिरिक्त कहीं नहीं पहुँच सकते !!जय विश्व!! बाबाजी !!