| The Present |


Om Namah Shambhave!

तुम कहते हो जिओ “अभी “और यहीं,पर स्वयं को देख कर हमे अभी और यही जीने जैसा नही लगता।।वर्तमान मे जीने के वजाय,भविष्य की कल्पना में जीना ज्यादा सुखद लगता है।तो क्या करें।तो “जीओ”।वैसे ही जीओ।अनुभव बतायेगा, जो सुखद लगता था।वो सुखद है ही नही,तुम्हारे प्रश्न से इतना ही पता चलता है, कि तुम प्रोढ़ नही हो ।कच्चे हो ,तुम अभी,अभी जीवन ने तुम्हे पकाया नही है।अभी तुम मिट्टी के कच्चे गडड़े हो ।वर्षा आते ही वह जाओगे।जीवन की आग ने अभी तुम्हे पकाया ही नही!क्योंकि जीवन की आग जिसको पक्का देती है ।उनको ये साफ हो जाता है।क्या साफ हो जाता है।।यही बात साफ हो जाती है। भविष्य में सुख देखने का अर्थ है, कि वर्तमान में दुख है।इसलिए भविष्य के सपने सुखद मालुम होते हैं।

जरा सोचो जो आदमी दिनभर भूखा रहा हैं वो रात को सपने देखता है भोजन के,परंतु जिसने रातभर भोजन किया है वो भी रातभर सपने देखता हो के,,जो तुमको मिला है उसके तुम सपने नही देखते,जो तुम्हे नही मिला है।उसी के ही सपने देखते हो ।वर्तमान तुम्हारा दुख से भरा है इसको भुलाने को,अपने मन को समझाने को,राहत,सांत्वना के लिए,तुम अपनी आंखे भाविष्य मे टीलोलते हो,कल सब ठीक हो जायगा।उस कल की आशा में ,तुम आज के दुख को जेल लेते हो। मंलिज की आशा में रास्ते का कष्ट कष्ट नही लगता,तुम्हे मालूम पड़ता हैै तुम पहुचने के ही करीब हो, हालांकि वो कभी आता ही नही।।आज, जिसको तुम आज कह रहे हो, वो भी तो कल, कल था। इस आज के लिए भी तुमने सपने देखे थे,वो पूरे नही हुए।ऐसा ही पिछले कल भी हुआ था, और यही आगे भी होगा।अगर तुम्हारा आज सुखपूर्ण नही है।तो दुख पूर्ण आज से है,सुख पूर्ण कल कैसे निकलेगा ,थोड़ा सोचो,आज कही आकाश से थोड़ा आया है।ये तो तुम्हारे भीतर से आया है। तुम्हारा आज अलग है।मेरा आज अलग है,कैलन्डर के दोखे में मत पड़ना,कलेंडर तो तुम्हारा आज भी वही नाम रखता है।मेरा भी वही नाम रखता है।पर आज तुम यहाँ जितने लोग देख रहे हो,उतनेआज हैं।इस पृथ्वी पर जीतने लोग थे, उतने आज हैं।अगर तुम पृथ्वी पर पशु पक्षियोंऔर पौधों को गिनों तो उनकी वही सख्यां है। कलैण्डर सब झूठ हैं।उससे ऐसा लगता है। एक ही दिन है सबका रविवार तो सबका रविवार ,जरूरी नही किसी की जिंदगी मे सूरज उगा हो तो रविवार,और किसी की जिंदगी मे अंधेरा हो तो कैसा रविवार,आज कहीं आकाश से नही उतरता,समय कहीं बाहर से नही आता है,समय तुम्हारे भीतर से आता है, तुम्ही आज को जी कर कल को पैदा करोगे,तुम्हारे ही गर्भ में निर्मित होता है कल, कल निर्मित हो रहा है आज, इसलिए मै कहता हूं आज और अभी जी लो।इतने खुल के जीअो, इतने आंनद मे जिओ ,की जो तुम्हारे गर्भ मे निर्मित हो रहा है,वो भी रूंपातरित हो जाये,वो तुम्हारे आंनद को पकड़ ले।

अगर आज तुम दुख मे जी रहे जो और कल की आशा मे जी रहे हो, सुख की,आशा से पैदा नही होगा कल,कल तो तुमसे पैदा होगा,तुम जैसे जी रहे हो उससे पैदा होगा तुम्हारे अस्तित्व से पैदा होगा,तुम्हारे सपनों से नही,समझो एक मां बीमार है,और उसके गर्भ मे एक बेटा है।और शरीर जराजीर्णहैं माँ कितना भी सोचे बच्चा वड़ा स्वस्थ पैदा होगा,बड़ा हस्टपुष्ट पैदा होगा,वेटा तो इसी जीर्ण शरीर से पैदा होगा,मां सपने चाहे कितने भी देखती हो ।इससे कुछ हल नही होगा,इस सपने से वेटा नही पैदा होने वाला,बेटा तो सच्चाई से पैदा होगा,तुम्हारा कल तुम्हारे सपने से पैदा नही होगा,तुम्हारे आज की असलियत से पैदा होगा.,हकीकत से पैदा होगा तुम आज क्या हो अगर तुम नाच रहे हो,तो तुमने आने वाले कल के लिए नाच दे दिया,अगर तुम प्रफुलित हो,तो कल का फूल खिलने लगा है,जिस फूल को कल खिलना है वो आज ही खिलने लगा है।प्रतिपल तुम अगला पल पैदा कर रहे हो ।प्रतिक्षण अगला क्षण तुम्हारे भीतर पैदा हो रहा है।.यहाँ तुम शृष्ठा हो,तुम अपने समय को खूद पैदा करते हो,इसलिए मै तो कहता हूं आज ही जिओ,पर तुम्हे वर्तमान जीने जैसा नही लगता अगर वर्तमान जीने जैसा नही लगता तो क्ल भी तो वर्तमान बन कर ही सामने आयेगा।फिर वो भी जीने जैसा नही लगेगा,परसों भी वर्तमान ही आयेगा फिर वो भी जीने जैसा नही लगेगा,इसी को तो मैं आत्मघात कहूगाँ,तब तुम आत्महत्या कर रहे हो जी नही रहे हो,जीने का कोई और उपाय नही है,आज ही है औरआज ही जीना पड़ेगा,जीने जैसा लगे या न लगे इससे कोई फर्क नही पड़ता,जीने का कोई और ढंग है ही नहीं,जीना तो यहीं होगा कल के भुलावे मे मत पड़ो,क्ल भुलावे ने बहुतों को ढुवोया है।

आज जिओ,इस क्षण को खाली ना जाने दो,ये क्षण अवसर है,इसे तुम ऐसे ही मत गवां देना,कुछ बना लो इसका,कुछ रस ले लो इसमे कुछ भोग लो इसमे,कुछ पहचान लो इसे,इसका स्वाद उतेर जाने दो तुम्हारे प्राणों में।ये ऐसा ही न चला जाये,अगर समय ऐसा ही चला जाता है,तो समय को ऐसे ही चले देने की आदत मजबूत होती चली जाती है,फिर धीरे धीरे समय को ग्वांना तुम्हारी प्रकृति बन जाती है,रोको इस क्षण को क्योंकि ये ही तुम्हारा परामात्मा के प्रति धन्यावाद हैै,क्योंकि उसने तुम्हे अवसर दिया है जीवन दिया है।

और तुमने उसे ऐसे ही गवा दिया,परमात्मा तुमसे ये नही पूछेगा,कि तुमने कौन कौन सी गलतियां की,गलतियों का वो हिसाब रखता ही नही है,भूल का हिसाब कौन रखता है,परमात्मा तुमसे पूछेगा कि ,तुमको इतने सुख के अवसर दिये तुमने भोगे क्यों नही,एक ही बात है जीवन मे,वो है जीवन के अवसरों को बीना भोगे जाने देना,जब तुम आंनदित हो सकते थे,आंनदित हुये नही,जब तुम गा सकते थे,तब तुमने गाया नही। हमेशा कल पर डालते रहे,हमेशा इस्थिगीत करते रहे,और इस्थिगीत करने वाला जीयेगा कब,कैसे जीयेगा, क्योकि इस्थिगीत करना ही तुम्हारे जीवन की शैली बन जाता है,बच्चे थे तो जवानी पर छोड़ा,जवान हुये तो बुढ़ापे छोड़ा,बुढ़ापे पे आये तो अगले जन्म पे छोड़ते चले जा रहे हो,वो कह रहें हैं,परलोक मे देखेंगे,ये ही लोक है एक मात्र,ये ही क्षण है,सत्य का ये ही क्षण है,बाकी सब झूठ है,मन का जाल है,पर अगर तुम्हे सब सही लगता है तो ठीक है,तुम्हे अच्छा लगता हो तो मै कौन हूँ बाधा देने वाला,तुम सपने देखो,परंतु तुम जागोगे,रोओगे,पछताओगे,तब तुम पछताओगे कि इतना समय क्यूं बर्वाद किया,पर ध्यान रखना जीवन में जीतना दुख भर लोगे आंसू बहाओगे,उतना ही फिर कठिन हो जाताहै,दुख को रोकना,कभी तुमने ख्याल किया,हंसी तो एक दम रुक जाती है,रोना एकदम नही रुकता,तुम हंस रहे हो एकदम रुक सकते हो,पर आंसू नही रुकते,थमते थमते थमेंगे आंसू,रोना है कुछ हंसी नही,दुख ऐसा सरावोर कर लेता है,दुख ऐसी गहराईयों तक प्रवृष्ट हो जाता है,तुम्हारी जड़ो तक समा जाता है,कि अगर तुम इसको रोकना भी चाहो तो कैसे रोकोगे,थमते थमने थमेगे आंसू,रोना है कुछ आंसू नही,ये कोई मजाक नही है,कि रो लिये और रोक लिये,ये कोई हंसी नही है कि हंस लिये और रोक लिये,हंसी तो तुम्हारी ऊपर ऊपर होती है,जो रुक जाती है,रोना वहुत गहरा चला जाता है,रोना तुम्हारे जीवन मे सब तरफ बढ़ जाता हैै,और रोने को तुम रोज रोज संभाल कर ,और जीने को कल पे टालते गये,तो हसेंगे कल,रोयेगें आज,और तुम जो दलिल दे रहे हो,और दलिल है,अपना वर्तमान तो सुखद मालूम नही पड़ता,इसलिए सुखद सपने देखेंगे,सुखद वर्तमान क्यूं नही है,ये पूछो,इसलिए नही है क्योंकि कल भी तुमने सपने देखे थे,आज के,और कल का दिन गंवा दिया,जिसमे आज सुखद हो सकता था,जिसमे आज की आधार शिला रखी जा सकती थी,कल तुमने गवा दिया,इसलिए आज दुखद है।ओर तुम एहि दलिल दे रहे हो, कि हम आज को भी गवायेंगे।क्योकि क्ल का सपना अच्छा मालूम पड़ता हैै,तुम्हारी मर्जी,गणित साफ है,फिर मुससे मत कहना,कि हमे किसी ने बताया नही,तुम्हे ये मौका नही मिलेगा कहने का,ये ध्यान रखना,कि हमे किसी ने चिताया नही,दूसरों को तो ये भी सुविधा है कहने की उनको किसी ने चिताया नही,लेकिन मै तो तुमको रोज चिता रहा हूँ, ।। शिवानंद।।

You say you are “now and here ” but when we see ourselves it doesn’t seem so. It gives more happiness to us to live in future, than in present. Than what we should do?
Live like that . Experience will tell which seems to be pleasant is not really pleasant, from your question it appears that you are not grown up , you seems to be still very immature . Life has not taught you be mature . You are like unbaked earthen pot, as the rain will come it will wash out .You are not yet baked in the fire of life because if you are baked in the fire of life for them everything become crystal clear,. To see happiness in future means that presently you are not happy. That’s why dreaming about future look very rosy. Think the person who didn’t have food throughout the day see dreams of food. You dream what you have not got in life instead of what you have . Your present is full of sadness, to forget present problems, pacify yourself you look forward for good future, thinking that everything will be fine tomorrow. You bear today’s pain in the hope that better tomorrow. In the hope of reaching the destination you forget your pain of the journey, you feel as you are about to reach but actually it never comes. What you call as today was also tomorrow yesterday. You had dreams for this today but those also have not come true. This had happened yesterday and will continue to happen in future also. If your present is unpleasant ,than how do you expect a pleasant tomorrow out of it. Think over it, it has not come from outside but it has come from within. Your present is different from that of mine. Don’t get it carried away by the calendar, for it has same name for you and me even today. The number of all beings are same as in the past. Calendar can’t tell the reality. From calendar the day ooks same for everyone . But how it is possible?. How it can be Sunday for everyone when few have happiness and for others have problems. The present doesn’t come from outward source but it comes from within. Only you can create your future by living in present.

Enjoy the life to the fullest, so much so that, whatever you create out of you, also gets transformed and feels the same joy. Your tomorrow will be born out of your existence and not from your dreams. Suppose a mother who is carrying a baby in her womb, is in very poor state of health. Will she deliver a healthy baby just by thinking of a healthy child? The child will be born out of this very unhealthy body, which is the reality. Our future is born out of today’s reality. If you are joyful today, your flower of joy is ready to bloom tomorrow. Every moment is being created by the previous one within us. You are the creator of your time. That’s why I ask you to live in present, but you don’t find it as good as living it to the fullest. If you do not feel it to be so good, then you will continue to live the same way when tomorrow comes to you as present.This will continue further to which I call as Suicide.You are not living but committing suicide. There is no other way of living, than to live in present. You must live in present, whether you like it or not. Don’t get carried away by the thoughts of future, it has destroyed the lives of many people. Don’t waste the present moment. It is an opportunity, make use of it, Extract something out of it. Take the essence of it, enjoy it and recognize it. Let the taste get assimilated in your being. Let it not go waste. If we allow the present moment to go waste, then gradually it will become our habit to do so. Be in the present moment for this is the gift of God given to you which you can be thankful for. But you allowed it to go waste. God will not ask you about your mistakes. He does not keep the account of your mistakes. Nobody keeps the account of them. God will only ask you as to why you did not enjoy the happy moments He gave to you. When you could be blissful, you did not. When you could sing, you did not do so. you kept on postponing it for tomorrow. How and when can a person live when he or she keeps postponing things for tomorrow? Postponing becomes the part of his or her lifestyle. When you were a child, you postponed it for young age, when you became young, you postponed it for old age and in old age, you are postponing it for the next birth. They say they will see in the other world, there is no other word as such. Everything is now and here. This is the only truth, realise it. Rest all are the the network of our mind. But if you think if to be right, then it is fine, you continue to dream. Who am I to stop you? But when you wake up, you will cry and repent for wasting your time. Remember, more you make your life miserable and shed tears, more will it become difficult for you to live. Stop being miserable. Have you ever noticed that you can stop at once while laughing but cannot do the same while crying? It stops slowly. Misery is such that it goes to the depth of our roots and fills us with it. How will you stop it when you don’t try at all? Laughter is superficial, that is why it stops, but crying is deep-rooted which spreads all over our being. You keep your misery safe and postpone living. You will be miserable today and postpone the happiness for tomorrow. You don’t find happiness today, hence you dream of a happy tomorrow. Ask yourself as to why are you not happy in the present moment. It is because you spent your yesterday in dreaming about happy tomorrow thus wasting the precious time that has the foundation of your today and could make it happier. Today you are sad because you wasted your yesterday. You will give the same reason for wasting your time further, because you find your dream for future very pleasant. Calculations are clear. it is your wish. Don’t blame later saying that nobody told you about it. You will not get the opportunity even to complain. Others may complain for not been warned, but you cannot do so, because I have been warning you time and again.- Shivananda.